दरिद्रता दूर करने के लिए – रामचरितमानस मानस के अचूक उपाय



ॐ श्री गणेशाये नमः

वर्णानामर्थसंघानां
रसानां छन्दसामपि ॥
मंगलानां च कर्त्तारौ
वन्दे वाणीविनायकौ ॥

जय श्री राम

यदि आप अपने घर में भाव और श्रद्धा से इन आठ चोपाइयों का नित्य पाठ करेंगे तो मेरा मानना है कि आप के घर में कभी दरिद्रता नहीं आएगी 

परम पूज्य संत श्री डोंगरे जी महाराज कहा करते थे जिस परिवार में इन आठ चोपाइयों का नित्य पाठ होता है उस परिवार में अमीरी कितनी आएगी, 
ये तो नहीं कह सकते पर उस परिवार में दरिद्रता कभी नहीं आएगी । यह चोपाइयाँ श्री रामचरितमानस के अयोध्या कांड के आरम्भ में ही है । 

मात्र ५ मिनट में इनका पाठ पूर्ण हो जाता है । मात्र ५ मिनट के श्रद्धापूर्वक पाठ से निश्चित ही आप का कल्याण होगा। भगवान राम की कृपया प्राप्त होगी । 

आइए हमारे साथ इन आठ चोपाइयों का पाठ करते है – गायन करते है  ।

जब तें रामु ब्याहि घर आए।
नित नव मंगल मोद बधाए॥1॥

भुवन चारिदस भूधर भारी।
सुकृत मेघ बरषहिं सुख बारी॥2॥

रिधि सिधि संपति नदीं सुहाई।
उमगि अवध अंबुधि कहुँ आई॥3॥

मनिगन पुर नर नारि सुजाती। 
सुचि अमोल सुंदर सब भाँती॥4॥

कहि न जाइ कछु नगर बिभूती।
जनु एतनिअ बिरंचि करतूती॥5॥

सब बिधि सब पुर लोग सुखारी।
रामचंद मुख चंदु निहारी॥6॥ 

मुदित मातु सब सखीं सहेली।
फलित बिलोकि मनोरथ बेली॥7॥

राम रूपु गुन सीलु सुभाऊ। 
प्रमुदित होइ देखि सुनि राऊ॥8॥

कल्याणम अस्तु ॥

#JabTeRamByahi
#JabTeRamByahiGharAayeChaupai
#AyodhyaKand8Chaupai
#JaiShreeRam
#RamayanChaupai
#ShriBharatSharnam

2 thoughts on “दरिद्रता दूर करने के लिए – रामचरितमानस मानस के अचूक उपाय

  1. Deepak Sharma's avatar

    I will surely try these remedies to be better but I think these mantras are really good and peaceful.

    Liked by 2 people

Leave a reply to Monikatula Cancel reply

search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close